रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. gujarat shankersinh vaghela tests positive for covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (23:28 IST)

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला Coronavirus की चपेट में

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला Coronavirus की चपेट में - gujarat shankersinh vaghela tests positive for covid-19
अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकरसिंह वाघेला में कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक वाघेला की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाघेला ने खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया है। खबरों के मुताबिक वाघेला में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण हैं।

गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले : राज्य में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 615 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,773 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।

विभाग के मुताबिक एक दिन में 18 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,790 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 379 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 22,417 हो गई। प्रदेश में अब 6,566 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में Coronavirus के 5318 नए मामले, अब तक 7 हजार से ज्‍यादा की मौत