बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhis Sir Ganga Ram Hospitals OPD Services To Resume From July 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जून 2020 (18:40 IST)

सर गंगाराम अस्पताल की OPD सेवाएं 1 जुलाई से फिर से शुरू होंगी

Sir Gangaram Hospital
नई दिल्ली। सर गंगाराम अस्पताल की ओपीडी सेवाएं 3 महीने तक बंद रहने के बाद 1 जुलाई से दोबारा शुरू होंगी। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ तमाम एहतियात बरतते हुए ये सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
 
बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चालू रहेंगी जैसा कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन से पहले रहती थीं। सर गंगाराम अस्पताल 675 बिस्तरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी का प्रमुख निजी स्वास्थ्य केंद्र है।
 
4 जून को दिल्ली सरकार ने इसे कोविड-19 केंद्र घोषित कर दिया था और इससे 80 प्रतिशत बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा था।
 
अस्पताल के प्रमुख (प्रबंधक बोर्ड) डीएस राणा ने कहा कि भले ही हमारी ओपीडी सेवाएं सामान्य रहेंगी, लेकिन फिर भी हमने मरीजों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त बचाव उपाय किए हैं। हमारे ओपीडी के सभी चैंबर ग्रीन कोविड सुरक्षित जोन में स्थित हैं।
 
राणा ने कहा कि अस्पताल अपने मरीजों एवं उनके साथ आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल उपाय करेगा जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि अस्पताल संक्रमण की रोकथाम के सर्वश्रेष्ठ उपाय सुनिश्चित करेगा और मरीजों के स्वास्थ्य के संरक्षण के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 83.31 और इंटर में 74.63% विद्यार्थी उत्तीर्ण