शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. gujarat board gseb to announce final decision on class 12 board exam in a week
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (21:17 IST)

गुजरात में 1 जुलाई से शुरू होगी 12वीं की बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Board Examinations in Gujarat
अहमदाबाद।  अहमदाबाद। कक्षा 12वीं के सामान्य एवं विज्ञान संकायों के विद्यार्थियों की राज्य बोर्ड परीक्षा सभी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए 1 जुलाई से आयोजित की जाएगी। गुजरात सरकार ने मंगलवार को यह घोषणा की। शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासामा ने बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की और 6.83 लाख विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विज्ञान संकाय के 1.40 लाख और आम संकाय (कला एवं वाणिज्य) के 5.43 लाख विद्यार्थियों के 1 जुलाई से शुरू हो रही इस परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।
चूडासामा ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर आपस में दूरी रखने के लिए एक परीक्षा हॉल में बस 20 विद्यार्थी बिठाए जाएंगे और महामारी से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि साथ ही विद्यार्थियों को उनके घरों के आसपास ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा ताकि उन्हें यात्रा न करनी पड़े। यदि कोई विद्यार्थी कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा नहीं दे पाता/ पाती है तो उसे 25 दिनों बाद नए प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा का मौका दिया जाएगा। (भाषा)