सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Global cases top 1,34,300 as death toll nears 5,000
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (19:52 IST)

Corona का कहर, दुनियाभर में 5000 से ज्यादा मौतें

Corona का कहर, दुनियाभर में 5000 से ज्यादा मौतें - Global cases top 1,34,300 as death toll nears 5,000
पेरिस। एएफपी को आधिकारिक सूत्रों से शुक्रवार शाम साढ़े 4 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से अभी तक 5,043 लोगों की मौत हुई हैं।
 
चीन में अभी तक 3176 लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली में 1016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से 121 देशों में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
 
वहीं ईरान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लक्ष्य से देश के सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया है कि वे अगले 24 घंटे के भीतर देशभर की सड़कें खाली करा दें।
 
सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बगेरी ने टीवी पर प्रसारित एक बयान में शुक्रवार को कहा कि नवगठित आयोग को दुकानें, गलियां और सड़कें खाली कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। इस फैसले को देशभर में 24 घंटे के भीतर लागू करना है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट पर भी Corona का साया, अब सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई