• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 81 people tested positive for COVID-19 so far, says govt
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (19:43 IST)

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि, 8 मरीजों के ठीक होने का दावा, 4000 लोग निगरानी में

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 मामलों की पुष्टि, 8 मरीजों के ठीक होने का दावा, 4000 लोग निगरानी में - 81 people tested positive for COVID-19 so far, says govt
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और आज इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मरीजों की संख्या 81 हो गई है और इनमें से 64 भारतीय, इटली के 16 नागरिक हैं और 1 कनाडा का एक नागरिक है।
 
इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक इस तरह के मरीजों के संपर्क में आए 4000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। देश में जो 81 मामले सामने आए हैं, उनमें से 3 केरल के हैं। उपचार के बाद इन्हें अस्पताल से रिहा कर दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल में सात और लोग इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं।
 
केन्द्र सरकार ने इटली की राजधानी रोम में फंसे भारतीयों की जांच के लिए जो टीम भेजी थी, वह वहां पहुंच गई है और इस टीम के चार चिकित्सक अपने साथ पर्याप्त सामग्री एवं उपकरण ले गए हैं ताकि भारतीयों के नमूनों को एकत्र कर सकें और भारत लाकर तत्काल इनका उपचार किया जा सके। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Corona का कहर, दुनियाभर में 5000 से ज्यादा मौतें