शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Free Remdesivir for COVID-19 patients in Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (19:01 IST)

UP : योगी आदित्यनाथ का ऐलान, कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा Remdesivir इंजेक्शन

UP : योगी आदित्यनाथ का ऐलान, कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा Remdesivir इंजेक्शन - Free Remdesivir for COVID-19 patients in Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को सरकार मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी, ताकि जल्दी ही ठीक होने में आसानी हो। मुख्यमंत्री की तरफ से मंगलवार को यह ऐलान किया गया।
आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार सभी सरकारी अस्पतालों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था कर रही है, यहां पर इलाज करा रहे लोगों को इंजेक्शन मुफ्त मे दिया जाएगा।

सरकार ने कहा कि सरकारी अस्‍पतालों को तो ये इंजेक्‍शन सरकार मुहैया कराएगी, लेकिन प्राइवेट अस्‍पतालों को इन्‍हें कंपनियों और मार्केट से खरीदना होगा।
अगर प्राइवेट अस्‍पताल में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन उपलब्‍ध नहीं है और अगर यह मरीज के लिए बहुत‍ आवश्‍यक है ऐसी स्थिति में वहां के जिलाधिकारी और सीएमओ मरीज को ये इंजेक्‍शन उपलब्‍ध करवाएंगे। इससे पहले योगी सरकार ने आदेश जारी किया था कि कोई भी हॉस्पिटल कोरोना मरीजों को भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
गैरजरूरी चीजों को 'जरूरी' बनाने वाला 'दानपात्र'