शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. first black fungus case in corona third wave
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (12:44 IST)

यूपी में ब्लैक फंगस की दस्तक, तीसरी लहर में मिला पहला मरीज

यूपी में ब्लैक फंगस की दस्तक, तीसरी लहर में मिला पहला मरीज - first black fungus case in corona third wave
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में सोमवार को एक बार फिर ब्लैक फंगस का मामला सामने आया। तीसरी लहर में देश में ब्लैक फंगस का यह पहला मरीज है। मरीज डायबिटीज है और उसकी आंख में तकलीफ है।
 
मरीज को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में यह कोरोना संक्रमित मिला है। माना जा रहा है कि डायबिटीज की वजह से उसे ब्लैक फंगस जल्दी हो गया। 
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 15622 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 और लोगों की मौत हो गई।
 
सबसे ज्यादा 2716 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 2152, गाजियाबाद में 1281, मेरठ में 968, आगरा में 597 तथा सहारनपुर में 295 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नए मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत (Live Updates)