शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona : No toll on National highway for emergency services
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मार्च 2020 (07:50 IST)

Corona से जंग, इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को नेशनल हाईवे पर नहीं लगेगा टोल

Corona से जंग, इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को नेशनल हाईवे पर नहीं लगेगा टोल - Fight against Corona : No toll on National highway for emergency services
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कोविड-19 को देखते हुए आदेश दिया जाता है कि देश के सभी टोल प्लाजा पर टोल लेने का काम बंद किया जाए। इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी।'
 
मंत्री ने कहा कि सड़कों का प्रबंधन और टोल प्लाजा पर आपात संसाधन की मौजूदगी पहले की तरह ही रहेगी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सलाह दी थी कि वह देशव्यापी बंद के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश का पालन करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को ‘अप्रत्याशित घटना’ के रूप में देखा जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कहर को देखते हुए पूरे भारत में भी 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर कुछ सेवाओं को आपात सेवाएं घोषित किया है। खाद्यान्न, सब्जी, दूध जैसी रोजमर्रा की चीजे उपलब्ध कराने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : दुनियाभर में कोरोना से 21 हजार से ज्यादा की मौत