• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fight against Corona, Modi government to give 8,923 to villages
Written By
Last Updated : रविवार, 9 मई 2021 (17:47 IST)

कोरोना से जंग में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 25 राज्यों को गांवों के लिए 8,923 करोड़

कोरोना से जंग में केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 25 राज्यों को गांवों के लिए 8,923 करोड़ - fight against Corona, Modi government to give 8,923 to villages
नई दिल्ली। देश के गांवों में कोरोनावायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मोदी सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला किया है। महामारी से संघर्ष कर रहे गांवों के लिए 25 राज्यों को 8,923 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने ग्रामीण स्थानीय निकायों में कोविड- 19 महामारी की रोक थाम और पीड़ितों को राहत देने के उपायों के लिए 25 राज्यों को 8,923 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
 
मंत्रालय के व्यय विभाग ने शनिवार को राज्यों को 8,923.8 करोड़ रुपए की जारी की। इसे ग्रामीण स्थानीय निकायों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनुदान की राशि तीनों स्तरों -- गांव, ब्लाक और जिला स्तर पर इस्तेमाल की जाएगी।
 
15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक इस तरह के अनुदान की पहली किस्त राज्यों को जून 2021 में जारी की जानी थी। बहरहाल, कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए और पंचायती राज मंत्रालय की सिफारिश के बाद वित्त मंत्रालय ने इस अनुदान को सामान्य समय से पहले जारी करने का फैसला किया।