सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. doctor refuses to wear mask at a supermarket in Mangaluru
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (11:22 IST)

कर्नाटक में मास्क नहीं लगाने वाले डॉक्टर पर केस

कर्नाटक में मास्क नहीं लगाने वाले डॉक्टर पर केस - doctor refuses to wear mask at a supermarket in Mangaluru
बेंगलुरु। कर्नाटक के मेंगलुरु स्थित एक सुपर मार्केट में मास्क पहनने से इंकार करने पर एक डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
 
वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक डॉ. काक्कीलाया ने मेंगलुरु स्थित सुपर मार्केट में न‍ सिर्फ मास्क लगाने से इंकार किया बल्कि दुकानदार से इस मामले जमकर बहस भी की। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कोरोना गाइडलाइंस को लेकर भी सवाल उठाए।
 
बताया जा रहा है कि डॉक्टर की यह हरकर सीसीटीवी में कैद हो गई। मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। टि्वटर पर लोगों ने ट्वीट कर इस डॉक्टर की आलोचना की और जुर्माना लगाने की मांग भी की।
 
वहीं, कुणाल कुमार ने लिखा कि डॉक्टर ने किसे बिना मास्क सुपर मार्केट में घुसने की अनुमति दी। ऐसे में इस लापरवाही के लिए सुपर मार्केट का मैनेजर भी जिम्मेदार है। एक अन्य ने लिखा कि इस डॉक्टर से एक हफ्ते तक कोविड वार्ड में काम कराना चाहिए।
ये भी पढ़ें
3डी प्रिंटेड बायोरिएक्टर से वैज्ञानिकों ने विकसित किया मस्तिष्क ऊतक