रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके बच्चों का सहारा बनेगी सरकार
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated: गुरुवार, 20 मई 2021 (08:40 IST)

योगी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना महामारी में अपनों को खो चुके बच्चों का सहारा बनेगी सरकार

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौरान अपने परिजनों को खो चुके मासूम बच्चों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और इन बच्चों की देखरेख का जिम्मा सरकार अपने कंधों पर लेने जा रही है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने महिला बाल विकास विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

 
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 महामारी के बीच अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चों को राज्य की संपत्ति माना है। कोविड की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके भरण-पोषण सहित सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने की दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

 
इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्ययोजना शुरू भी कर दी है जिसके चलते उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में ऐसे बच्चों को चिन्हित करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। गोरखपुर में 12 बच्चे ऐसे भी मिले हैं जिनके माता-पिता का निधन कोरोना महामारी के दौरान हुआ।
ये भी पढ़ें
Weather Alert: चक्रवात ताऊते पड़ा कमजोर, राजस्थान व यूपी में भारी बारिश की संभावना