• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Indian-American lawmaker bill to increase US aid coverage for Corona-affected countries
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 मई 2021 (11:06 IST)

Corona प्रभावित देशों के लिए अमेरिकी मदद का दायरा बढ़ाने के लिए विधेयक लाए भारतीय-अमेरिकी सांसद

Corona प्रभावित देशों के लिए अमेरिकी मदद का दायरा बढ़ाने के लिए विधेयक लाए भारतीय-अमेरिकी सांसद - Indian-American lawmaker bill to increase US aid coverage for Corona-affected countries
वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में बुधवार को एक विधेयक प्रस्तुत किया जिसके तहत भारत और अर्जेंटीना जैसे कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रभावित देशों को अमेरिकी मदद का दायरा प्रभावशाली ढंग से बढ़ाया जाएगा।

द नलिफाइंग ऑपर्च्यूनिटीज फॉर वेरिएंट्स टू इन्फेक्ट एंड डेसिमेट (नोविड) कानून एक विस्तृत कोरोनावायरस बचाव कार्यक्रम है जो सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकावासी घरेलू स्तर पर कोविड-19 के एक और घातक लहर का सामना न करें।

नोविड कानून के तहत, अमेरिका कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए अपनी वैश्विक रणनीति की निगरानी एवं समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से 19 अरब डॉलर का वैश्विक महामारी तैयारी एवं प्रतिक्रिया कार्यक्रम (पैनपीआरईपी) स्थापित करेगा।

पैनपीआरईपी अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मेजबान देशों के साथ काम करके पर्याप्त टीके खरीदेगा ताकि 92 कम एवं मध्यम आय वर्ग वाले देशों की 60 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स कार्यक्रम के जरिए कोविड-19 के टीके लगाए जा सकें और वायरस के नए खतरनाक प्रकारों का उभार कम किया जा सके।

टीकों के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम में उनका कार्यात्मक वितरण सुनिश्चित किया जाना भी शामिल होगा। टीकों की उत्पादन क्षमता तेजी से बढ़ाने के लिए पैनपीआरईपी टीका निर्माताओं के साथ भी काम करेगा।

ताकि कोवैक्स राष्ट्रों में सामुदायिक प्रतिरक्षा हासिल करने के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और दूसरी पीढ़ी के टीकों का भी उत्पादन किया जा सके जो अमेरिका और विदेशों में वायरस के नए प्रकारों से निपटने के लिए आवश्यक होगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मध्यप्रदेश के थानों में जब्त रेमडिसिवर इंजेक्शन मिलेंगे मरीजों को