शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Minister Dr. Harsh Vardhan's statement about the Corona vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 मई 2021 (00:55 IST)

देश में कब तक लग जाएगी सभी युवाओं को कोरोना की वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया

देश में कब तक लग जाएगी सभी युवाओं को कोरोना की वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया - Health Minister Dr. Harsh Vardhan's statement about the Corona vaccine
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत इस साल के अंत तक कोविड-19 रोधी टीके की 267 करोड़ खुराक हासिल कर लेगा और वह इस स्थिति में होगा कि कम से कम देश की पूरी वयस्क आबादी को यह टीका लगा दिया जाए।

आधिकारिक बयान के अनुसार टीके की 51 करोड़ खुराक जुलाई तक तथा 216 करोड़ अन्य खुराक अगस्त और दिसंबर के बीच में उपलब्ध होंगी। उन्होंने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का पूरी तरह टीकाकरण हो क्योंकि वे संवेदनशील श्रेणी से जुड़े लोग हैं।

पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान सचिवों/अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ वार्ता में हर्षवर्धन ने कहा कि अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच भारत 216 करोड़ खुराक हासिल कर लेगा, जबकि इस साल एक जुलाई तक 51 करोड़ खुराक हासिल कर ली जाएंगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार हर्षवर्धन ने कहा कि साल के अंत तक देश इस स्थिति में होगा कि कम से कम इसकी वयस्क आबादी का टीकाकरण (कोविड रोधी) हो जाए। बयान में कहा गया कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में और मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है तथा संक्रमण दर भी बढ़ रही है।

हर्षवर्धन ने कहा कि अब छोटे राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और इस बारे में सतर्क होने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया।

बयान में उनके हवाले से कहा गया कि हमने अपनी क्षमता में वृद्धि कर इसे हर रोज 25 लाख लोगों की जांच तक कर लिया है। कल, भारत ने एक दिन में ऐतिहासिक रूप से पहली बार 20 लाख से अधिक लोगों की जांच की। यह एक वैश्विक रिकॉर्ड भी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नगरों के आसपास स्थित क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में जांच केंद्रों को मजबूत करने पर जोर दिया। कोविड रोधी टीकाकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत 18 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने के साथ ही हाल में एक और उपलब्धि प्राप्त कर चुका है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राज्य सरकारों के पास अब भी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराकों का भंडार है।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दोहराया कि जांच संख्या, खासकर आरटी-पीसीआर में वृद्धि की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा काले कवक रोधी दवाओं को लेकर भी राज्यों की मदद कर रहा है।

स्टेरॉइड को लेकर चेतावनी : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को लोगों को स्टेरॉइड दवाओं के अंधाधुंध और अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया तथा कहा कि उपचार प्रोटोकॉल के उल्लंघन की वजह से देशभर में कोविड-19 संबंधी जटिलताएं देखी जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार हर्षवर्धन ने आज सुबह सफदरजंग अस्पताल में नव-स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र के निरीक्षण और नए कोविड ब्लॉक के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि लोग ऑक्सीजन संबंधी दिक्कत न होने के बावजूद स्टेरॉइड दवाओं की अत्यधिक खुराक ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्टेराइड दवाएं तभी दी जानी चाहिए जब व्यक्ति को ऑक्सीजन संबंधी दिक्कत हो, दुष्प्रभाव रोकने के लिए ये कम मात्रा में उपलब्ध कराई जानी चाहिए और कुछ दिन से अधिक नहीं दी जानी चाहिए। इन दवाओं के इस्तेमाल के लिए डॉक्टर का सुझाव आवश्यक है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर इन कदमों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे कोविड रोगियों का उपचार करते समय भारतीय आयुर्विज्ञान  अनुसंधान परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन करें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अब घर बैठे कर सकेंगे Corona की जांच, 'होम टेस्टिंग किट' को ICMR की मंजूरी, एडवायजरी जारी