गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi records 509 new Covid cases; positivity rate rises to 27%
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (00:15 IST)

Delhi Corona : नहीं थमी कोरोनावायरस की रफ्तार, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मामले, पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत

Delhi Corona : नहीं थमी कोरोनावायरस की रफ्तार, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मामले, पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत - Delhi records 509 new Covid cases; positivity rate rises to 27%
नई दिल्ली। Delhi Corona update : देश की राजधानी में कोरोनावायरस की रफ्‍तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस के 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 509 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इस बीच 424 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। राजधानी में 1795 मामले इस समय एक्टिव हैं।

दिल्ली में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26.54% हो गई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोनावायरस  से किसी की मौत नहीं हुई।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई है।

पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 25 सितंबर को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे। 

मंगलवार को आए थे इतने मामले : विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 मामले सामने आए थे। यह पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 26,533 है।
 
विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,064 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 1,918 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी थी।
 
इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 18.53 प्रतिशत रही थी। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

महाराष्ट्र में 559 मामले : महाराष्ट्र में कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,451 हो गई है जबकि बुधवार को 569 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले आए 711 मामलों से कम है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान आए 569 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 81,46,870 हो गई है।
 
मंगलवार को कोविड-19 के 711 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में 211 मामले आए हैं। राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3874 है। Edited By : Sudhir Sharma