• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi city ncr cm arvind kejriwal discussed with us embassy smith on the way out of covid
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (18:47 IST)

CM अरविंद केजरीवाल ने US एंबेसी के स्मिथ के साथ की कोविड को हराने की रणनीति पर चर्चा

CM अरविंद केजरीवाल ने US एंबेसी के स्मिथ के साथ की कोविड को हराने की रणनीति पर चर्चा - delhi city ncr cm arvind kejriwal discussed with us embassy smith on the way out of covid
नई दिल्ली। भारत में यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। दोनों नेताओं ने कोविड महामारी से निपटने के लिए दिल्ली और अमेरिका के संयुक्त प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।
दोनों नेताओं ने अपने लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। केजरीवाल ने डेनियल बी. स्मिथ को अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर विस्तारपूर्वक बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच कोरोना महामारी से निपटने को 
 
लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई कि किस प्रकार दिल्ली और अमेरिका मिलकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए काम कर सकते हैं। दोनों नेताओं ने कहा कि जब कोविड-19 की स्थिति समान्य हो जाएगी, तो वे दोबारा बैठक करेंगे।
 
अरविंद केजरीवाल ने एंबेसी के सभी लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जाना और डेनियल बी. स्मिथ को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।

सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि यूएस एंबेसी के चार्ज डी'अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) डेनियल बी. स्मिथ और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर विचार-विमर्श किया कि कैसे दिल्ली और अमेरिका राज्य मिलकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
सिद्धू ने अमरिंदर को पार्टी बदलने के आरोप को साबित करने की दी चुनौती