• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Czech republic coronavirus update
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (18:59 IST)

चेक गणराज्य में Corona के रिकॉर्ड 22936 नए मामले

चेक गणराज्य में Corona के रिकॉर्ड 22936 नए मामले - Czech republic coronavirus update
प्राग। चेक गणराज्य में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के रिकॉर्ड 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 22,936 नए मामले दर्ज किए गए, जो मंगलवार को सामने आए मामलों से करीब 500 अधिक है। चेक गणराज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रति एक लाख लोगों में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 929 हो गई है।

चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण देश में रिकॉर्ड 110 लोगों की मौत हुई, अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब संक्रमण के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

चेक गणराज्य की सरकार ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध विशेष रूप से उन लोगों पर लागू होंगे, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है।

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की दर यूरोपीय संघ की टीकाकरण की औसत दर से कम है। चेक गणराज्य में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों के अलावा बार, रेस्तरां, संग्रहालयों और होटलों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, चाहे उनके पास कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट क्यों न हो।

चेक गणराज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के करीब 20 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 32,005 लोगों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में बाढ़-बारिश से हालात भयावह, 20 की मौत, 30 लापता