रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 live Updates : 28 June
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (02:35 IST)

कोरोनावायरस live Updates : दुनियाभर में 1 करोड़ 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोनावायरस live Updates : दुनियाभर में 1 करोड़ 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित - Covid-19 live Updates : 28 June
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार को 1 करोड़ 1 लाख के पार हो गया जबकि 5 लाख 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमितों की संख्या साढ़े 5 लाख के नजदीक पहुंच गई है। देश में यह घातक वायरस अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-पूरी दुनिया में 1,01,96,398 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,03,149 लोगों की मौत
-विश्वभर में 55,19,116 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 5,49,196 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 16,487 लोगों की मौत 
-भारत में 3,21,774 मरीज स्वस्थ हुए

-महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 834 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 20,857 पहुंच गई। 27 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 720 पहुंच गई।

-राजस्थान में कोरोना से 8 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 399 हो गई है। 327 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17271 हो गई।

-तेलंगाना में 983 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,419 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 4 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 247 हो गई।

-महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,64,626 पर पहुंच गया। 156 नई मौतों के बाद राज्य में कुल मृतक संख्या 7,429 हो गई।
 
-दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई और मृतक संख्या 2,623 तक पहुंची।

-गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 624 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 31,397 तक पहुंची। संक्रमण के कारण 19 और लोगों की मौत से अब मरने वालों की संख्या 1,809 हुई।
 

-अहमदाबाद में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,480 हुई। 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,423 पर पहुंचा।
 
-तमिलनाडु में एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई। 54 नई मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,079 हो गई।

-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 660 हो गई है राज्य में संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए।

-मध्यप्रदेश में 221 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 13,186 पर पहुंच चुका है। राज्य में कोरोनावायरस अब तक 557 लोगों की जान ले चुका है।
 
-आंध्र प्रदेश में 813 नए मामले सामने आने के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13,098 पहुंच गई। 12 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 169 हो गई।
 
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 572 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,283 हुई। 10 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 639 पहुंची।

-कर्नाटक में एक दिन में 1,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13,190 हो गई। इसके अलावा 16 रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 207 हुई।
 
 
-हरियाणा में रविवार को कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 402 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित 13,829 हो गए। अब तक 223 लोगों की राज्य में मौत हो चुकी है।
 
-पंजाब में कोरोना से 5 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 133 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 161 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 5,216 पर पहुंच गई। 
 
-बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 4 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या 62 पहुंच गई जबकि संक्रमण के मामले 9117 हो गए।
 
-उत्तराखंड में महामारी से पीड़ितों की संख्या 2823 पर पहुंच गई। 32 नए मरीज सामने आए जबकि 1 नई मौत के बाद मरने वालों की संख्या 38 पर पहुंच गई।
 
-केरल में रविवार को 2 डॉक्टरों और 3 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 118 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,189 हो गई है।
 
-मुंबई में कोविड-19 से धारावी पुलिस थाने में तैनात 55 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। इस मौत के साथ ही महामारी से पुलिस विभाग के 38 कर्मी अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। 
 
-हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के 3 महीने बाद 1 जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है।
 
-ओडिशा में 3 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 पर पहुंच गई जबकि 264 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 6,614 हो गए।
 
-गुजरात के भावनगर में हीरा पॉलिश करने वाली एक इकाई के 6 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद इकाई को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। 

-पाकिस्तान में रविवार को 4,072 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए। 83 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 4,118 हो गई।
 
-सिंगापुर में कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 43,459 हो गए। नए मामलों में शयन गृहों में रहे 202 विदेशी कामगार शामिल हैं।
 
-नेपाल के सभी 77 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैल चुका है और 463 नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,772 हो गई। अब तक देश में 28 लोगों की जान गई है।
 
-श्रीलंका सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू को रविवार को पूरी तरह से हटा दिया। देश में करीब 2 महीने से सामुदायिक संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया।
 
 
-लद्दाख में रविवार को 3 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसी के साथ केन्द्र शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले 963 पर पहुंच गए हैं।

-गोवा में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,198 हो गई है। इसके अलावा रविवार को 58 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
 
-अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कोविड-19 के मरीज की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में एक निजी अस्पताल और उसके प्रबंधन पर 77 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी