गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 40 new cases in Indore, The Kill Corona campaign will run from July 1
Written By
Last Updated : रविवार, 28 जून 2020 (00:26 IST)

Covid-19 : इंदौर में 40 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4615, 1 जुलाई से चलेगा 'किल कोरोना अभियान'

Coronavirus
इंदौर। देश में कोविड-19 (Covid-19) से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में शनिवार को 40 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4615 हो गई है। शनिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से 4 लोगों की मृत्यु हो गई। अब तक 222 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। इस बीच 1 जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जाएगा।

इसके अंतर्गत शहर में स्पेशल स्क्रीनिंग कैंपेन चलाया जाएगा। इसके लिए 500 टीमों को ट्रेनिंग दी गई है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि 18 लोगों को कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई। अब तक कुल 3415 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। जिले में 978 कोरोनावायरस मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।

100 प्रतिशत कर्मचारियों की अनुमति : शहर के शासकीय, अर्द्धशासकीय और निगम विभागों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों की अनुमति दे दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहले 50 कर्मचारियों की अनुमति थी। कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश में कहा कि सभी कार्यालयों में आवश्यक चिकित्सकीय मापदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनेटाइजर के प्रयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा।
ये भी पढ़ें
Weather update : देश के कई राज्यों में बारिश, पाकिस्तान की टिडि्डयों से फसलों को नुकसान का खतरा