मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 cases in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2020 (11:40 IST)

सावधान, देश में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, SMS का रखें ध्यान

CoronaVirus
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोनावायरस (CoronaVirus) के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को एक बार फिर इस माहामारी के प्रति सतर्क होकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजर का ध्यान रखने की आवश्यकता है। देश में कोविड-19 से संक्रमित लागों की संख्या गुरुवार को 89.58 लाख के पार पहुंच गई। हालांकि इनमें से 83.83 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त हो गए। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में 45,576 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 89,58,484 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 585 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई। देश में लगातार 9 दिन से उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 5 लाख से कम है। अभी 4,43,303 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
 
इसके अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 48,493 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अभी तक 83,83,603 लोगों के संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45% है।

दिल्ली में एक दिन में 131 की मौत: बुधवार को दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकॉर्ड 131 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना संक्रमण के 7,486 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 5 लाख के पार हो गए हैं, जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 7,943 हो गई है।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 81,207 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,202 हो गया है, वहीं अभी तक 16.23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.68 लाख से अधिक हो गई तथा सक्रिय मामले कम होकर 69,516 रह गए जबकि 1943 लोगों की मौत हुई है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 18 नवम्बर तक कुल 12,85,08,389 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,28,203 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।