मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 5 May
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (22:31 IST)

CoronaVirus Live Updates : कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले, महाराष्ट्र में भी नहीं थम रही रफ्तार

CoronaVirus Live Updates :  कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा नए मामले, महाराष्ट्र में भी नहीं थम रही रफ्तार - CoronaVirus Live Updates : 5 May
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 3,82,315 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि 3780 लोगों की मौत हो गई। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 

10:31 PM, 5th May
सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, सीमाएं भी रहेंगी सील
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच सिक्किम में 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। यह जानकारी बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश से मिली। ये पाबंदियां गुरुवार से लागू होंगी जिसमें सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निरोधात्मक आदेशों को लागू करना भी शामिल है। इसमें कहा गया है कि रंगपो, मेल्ली और रमम सीमा सील कर दी जाएगी और इन सीमाओं से सभी तरह की यात्रा अगले दस दिनों तक रोक दी जाएगी। अंतर-जिला यात्रा भी प्रतिबंधित कर दी गई है। सेना, पुलिस, चिकित्सा आपातकालीन वाहनों और आवश्यक वस्तु ले जाने वाले वाहनों को आंशिक लॉकडाउन के दायरे से छूट दी गई है। आदेश में कहा गया है कि विवाह जैसे सभी सार्वजनिक समारोहों को इस अवधि के दौरान अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित खंड विकास अधिकारियों और एसडीएम द्वारा अंतिम संस्कार और अन्य आपात स्थितियों के लिए विशेष परमिट प्रदान की जाएगी। पूरे राज्य में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति दी जाएगी और ये शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। दवा की दुकानें, आवश्यक वस्तु और दूध की बिक्री करने वाली दुकानों को खुले रहने की अनुमति दी जाएगी। आदेश के अनुसार कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक लगाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय भी 16 मई तक बंद रहेंगे।
 

10:06 PM, 5th May
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 50,112 नए कोविड मामले, 26,841 रिकवरी और 346 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामलों की संख्‍या : 17,41,046
कुल सक्रिय मामले : 4,87,288


महाराष्ट्र में 57,640 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 57,006 डिस्चार्ज और 920 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले : 48,80,542
कुल सक्रिय मामले : 6,41,596
कुल रिकवरी : 41,64,098
मृत्यु : 72,662


मध्यप्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 12,319 नए कोविड मामले, 71 मौतें और 9,643 रिकवरी रिपोर्ट की गई।
कुल मामले : 6,24,985
कुल सक्रिय मामले : 89,244
कुल मौतें : 6,074


गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,955 नए कोविड मामले, 12,995 रिकवरी और 133 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामले : 6,33,427
कुल रिकवरी : 4,77,391
कुल सक्रिय मामले : 1,48,124
कुल मौत : 7,912
 

02:06 PM, 5th May
-उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से पूछा, हमें बताइए कि आपने पिछले तीन दिन में दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन आवंटित की है।
-उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दिल्ली में कोविड वैश्विक महामारी बहुत गंभीर चरण में है।
-यह प्रतिकूल मुकदमेबाजी नहीं है; केंद्र, दिल्ली सरकार निर्वाचित सरकारें हैं और कोविड-19 मरीजों की सेवा के लिए भरसक कोशिश कर रहीं हैं।
-उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र को जारी अवमानना नोटिस पर कहा, अधिकारियों को जेल में डालने से शहर में ऑक्सीजन नहीं आएगी, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिंदगियां बचें।

12:07 PM, 5th May
-शहर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति पर दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जारी अवमानना के नोटिस के खिलाफ केंद्र ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया।
-उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के अवमानना के नोटिस और दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी के मामले में अधिकारियों को अदालत में मौजूद रहने के निर्देश के खिलाफ तत्काल सुनवाई की केंद्र की याचिका पर विचार करने पर सहमति दी।
-भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने दिल्ली उच्च न्यायालय के अवमानना आदेश पर केंद्र की याचिका को न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

10:20 AM, 5th May
-दक्षिण अफ्रीका में भारत से आए मालवाहक पोत के चालक दल के 14 सदस्य संक्रमित
-यह मालवाहक पोत भारत से दक्षिण अफ्रीका के डरबन आया।
-रविवार को यह जहाज डरबन पहुंचा, जिसके बाद चालक दल के सभी 14 सदस्यों की जांच की गई जिसमें सभी संक्रमित पाए गए। चालक दल के सभी सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया है और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

10:13 AM, 5th May
-देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आए, 3,38,439 स्वस्थ हुए और 3,780 लोगों की मौत। 
-अब तक 2,06,65,148 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित, 1,69,51,731 रिकवर हुए, 34,87,229 एक्टिव मामले, 2,26,188 की मौत। 

10:12 AM, 5th May
-तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कोविड-19 की बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
-मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक राव की रैपिड एंटीजन और आरटी-पीसीआर रिपोर्टें  नेगेटिव आई है तथा उनके रक्त जांच की रिपोर्ट भी सामान्य है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण स्वस्थ घोषित कर दिया।

10:09 AM, 5th May
-महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई।
-कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 44,631 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,90,934 तक पहुंच गई।
-दिल्ली  में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए, 338 लोगों की मौत