शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 17 september
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (14:18 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 4241 नए मरीज, 669 की मौत

कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 4241 नए मरीज, 669 की मौत - CoronaVirus Live Updates :  17 september
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 51 लाख से अधिक हो गई। वहीं, गुुुुरुवार तक 40 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...

02:18 PM, 17th Sep
CoronaVirus India Update: कोरोनावायरस के 97,894 नए मामले, अब तक 51 लाख से ज्यादा संक्रमित

02:14 PM, 17th Sep
-राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 814 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,08,494 हो गई है।
-पुडुचेरी में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 21,428 हो गए। वहीं 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 431 हो गई।

01:35 PM, 17th Sep
-ओडिशा में 4241 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामले 1,67,161 हुए। 13 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 669 पहुंची।

01:16 PM, 17th Sep
-गुवाहाटी में 100 वर्ष की एक जिंदादिल महिला ने कोविड-19 को मात दे दी। अधिक आयु की चुनौती बड़ी थी लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती।
-गौतमबुद्ध नगर जिले में गुरुवार को कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
-कोविड-19 के दौरान भारत में लाखों लोगों का पेट भरने के लिए मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना सम्मानित।

01:12 PM, 17th Sep
-तेदेपा सदस्य के रवींद्र कुमार मेदला ने आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि पर चिंता जताई।
-वहीं भाकपा के विनय विश्वम ने कहा कि मंत्री के कई पृष्ठों में फैले बयान में केरल का कोई जिक्र नहीं है। 
-तेलंगाना में कोरोनावायरस के 2159 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 1.65 लाख के पार चले गए हैं, जबकि 9 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या एक हजार से अधिक हो गई है।

11:05 AM, 17th Sep
-केंद्रीय ‌मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव। ट्वीट कर कहा, कल रात में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

09:56 AM, 17th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 97,894 नए मामले सामने आए। 82,719 स्वस्थ और 1,132 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हुई। इनमें से 10,09,976 एक्टिव मामले, 40,25,079 स्वस्थ और
83,198 की मौत।

08:51 AM, 17th Sep
-ICMR द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,36,613 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 6,05,65,728 नमूनों की जांच हुई।


08:10 AM, 17th Sep
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 23,365 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 11,21,221 हो गई।

07:53 AM, 17th Sep
India में 50 लाख के पार हुए Coronavirus Positive

07:50 AM, 17th Sep
-भारत में सितंबर के पहले 15 दिन में 13,08,991 मामले सामने आए, अमेरिका में 5,57,657 मामले दर्ज किए गए। 
-पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को रिकॉर्ड 2,717 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 78 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,184 हो गई।
-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बुधवार को 61 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई।

07:50 AM, 17th Sep
-गुजरात के अहमदाबाद जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां 34,237 हो गई।
-झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 8 और लोगों की मौत, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 579 हो गई।
-उत्तर प्रदेश में 6337 नए मामले, 3 लाख 30 हजार हुई Corona संक्रमितों की संख्‍या
ये भी पढ़ें
NationalUnemploymentDay बनाम राष्ट्रपुत्र अवतरण दिवस