मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 20 July
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (10:48 IST)

कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 125 दिन बाद देश में 30,093 नए मामले

कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 125 दिन बाद देश में 30,093 नए मामले - CoronaVirus India Update : 20 July
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में 30,093 नए मामले सामने आए जबकि 374 लोगों की मौत हो गई। 125 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम केस दर्ज किए गए। 
 
उन्होंने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,11,74,322 हो गई। वहीं, 374 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई।
 
इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4,06,130 हो गई। देश में 41.18,46,401 लोगों की मौत हो गई।  जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है। यह कुल मामलों के 1.30 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 15,535 कमी आई है।

अब तक 3,03,53,710 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 41.18 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,73,41,133 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,92,336 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट हमले, ईद की नमाज के दौरान धमाका