शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. woman doctor infected from 2 varients of Corona
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (07:31 IST)

कोरोना के 2 वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई महिला डॉक्टर, भारत में पहला मामला

कोरोना के 2 वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई महिला डॉक्टर, भारत में पहला मामला - woman doctor infected from 2 varients of Corona
नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी में एक महिला डॉक्टर एक साथ कोरोना के 2 वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। भारत में एक साथ किसी मरीज में दो कोरोना वेरिएंट मिलने का यह पहला मामला है।
 
असम के डिब्रूगढ़ जिले में ICMR-RMRC के नोडर अधिकारी डॉ विश्वज्योति बोरकाकोटि ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए महिला डॉक्‍टर में एक साथ दो कोरोना वेरिएंट की पुष्टि की। महिला कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुकी हैं। जांच में उनके शरीर में अल्‍फा और डेल्‍टा दोनों वेरिएंट मिले हैं।
 
दुनियाभर में 2 वैरिएंट संक्रमण के अभी ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। इससे पहले बेल्जियम की 90 वर्षीय महिला में एक साथ कोरोना के अल्फा और बीटा वेरिएंट एक साथ मिले थे। महिला ने कोरोना वैक्‍सीन नहीं लगवाई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
Weather Prediction : उफान पर नदियां, सड़कों पर भरा पानी, आज यहां हो सकती है भारी बारिश