CoronaVirus India Update : देश में कोरोना के 83,341 नए मामले, मृत्यु दर घटकर 1.74 %
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर बढ़कर 39,36,747 हो गई। वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 77.15 फीसदी तक पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,096 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 68,472 हो गई।
देश में संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.74 फीसदी रह गयी है। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,124 लोगों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 21.11 फीसदी है।
देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख से पार हो गए थे जबकि 23 अगस्त को यह आंकड़ा 30 लाख के पार चला गया।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन सितंबर तक देश में 4,66,79,145 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच शुक्रवार को हुई।