गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. World Coronavirus Update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (23:59 IST)

दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 2.59 करोड़ के पार, 8.61 लाख लोगों की मौत

दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 2.59 करोड़ के पार, 8.61 लाख लोगों की मौत - World Coronavirus Update
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6113182 पर पहुंच गई है और अब तक 185,707 लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,937,029 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,61,668 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6113182 पर पहुंच गई है और अब तक 185,707 लोगों की जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,997,865 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 123,780 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है।

रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1001965 पहुंच गई हैं तथा 17,365 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 657,129 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,068 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 630,595 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14,389 हो गई हैं।

कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलंबिया ने मैक्सिको को पीछे छोड़ दिया है और अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 624,069 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 20,052 है। मैक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 610,957 हो गई तथा 65,816 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 479,554 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,194 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोरोना संक्रमण से 414,739 संक्रमित है और 11,344 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 439,172 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 9,118 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 378,752 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,797 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 340,929 हो गई है और 41,602 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस में इस महामारी से अब तक 331,060 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,692 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण मामलों में बांग्‍लादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 317,528 हो गई है तथा 4,351 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 317,486 मामले सामने आए हैं जबकि 3,956 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 296,590 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,318 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 273,301 हो गई है और 6,462 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 271,515 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,497 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 247,411 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,322 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 242,284 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7201 लोगों की मौत हुई है।

भारत में Corona के मामले 39 लाख के पार : देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और गुरुवार को रात तक रिकॉर्ड 75 हजार से अधिक नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 लाख के पार पहुंच गई।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 75,595 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 39,24,563 पहुंच गई है। इस दौरान 63,117 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 30,30,513 हो गई है। इस दौरान 1043 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 68,529 हो गई है। देशभर में फिलहाल 8,24,922 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।
बेल्जियम में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,897 हो गई है। कोरोनावायरस से कनाडा में 9,182, इंडोनेशिया 7,616, इक्वाडोर में 6,619, नीदरलैंड में 6,267, स्वीडन में 5,820, मिस्र में 5,461, बोलीविया में 5,203, चीन में 4,727, रोमानिया में 3,721, फिलीपींस में 3,623, ग्वाटेमाला में 2,790, यूक्रेन में 2,705, स्विट्जरलैंड में 2,011, पोलैंड में 2,078, पनामा में 2030, होंडुरास में 1,924, पुर्तगाल में 1,827, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona का विस्फोट, 279 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार