• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bihar Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (01:14 IST)

Bihar Corona Update : बिहार में Corona से 6 और लोगों की मौत, डेढ़ लाख के करीब पहुंचे मामले

Bihar Corona Update : बिहार में Corona से 6 और लोगों की मौत, डेढ़ लाख के करीब पहुंचे मामले - Bihar Coronavirus Update
पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 728 पहुंच गई। प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,42,156 हो गए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,40,931 नमूनों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से भोजपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से अब तक 728 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार में बुधवार शाम चार बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1922 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,42,156 हो गए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,40,931 नमूनों की जांच की गई। कोरोनावायरस संक्रमित 2029 मरीज इस दौरान ठीक हुए।
बिहार में अब तक कुल 35,71,055 मरीजों की जांच हुई जिनमें से अब तक कुल 124976 मरीज ठीक हुए हैं।बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 16,451 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 87.91 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Story of shrikant jichkar: 20 डि‍ग्रि‍यां, 42 यूनि‍वर्स‍ि‍टी, भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्‍स, जानकर रह जाएंगे हैरान!