गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Cases In India : 9,765 New Cases In India, Active Cases Lowest Since March 2020
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (11:06 IST)

देश में बढ़ी कोरोनावायरस की रफ्तार, मुंबई में ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध, रिकवरी रेट हुआ 98 प्रतिशत

देश में बढ़ी कोरोनावायरस की रफ्तार, मुंबई में ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध, रिकवरी रेट हुआ 98 प्रतिशत - Coronavirus Cases In India : 9,765 New Cases In India, Active Cases Lowest Since March 2020
नई दिल्ली। लंदन और मॉरीशस से लौटने वाले तीन इंटरनेशनल ट्रेवलर्स बुधवार को मुंबई में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के संपर्क में आए एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन चार नए केस से मुंबई में ओमीक्रॉन संदिग्ध मरीजों की संख्या 5 तक पहुंच गई है।
 
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,765 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,06,541 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,763 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली। सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 477 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,724 हो गई है। देश में लगातार 158वें दिन रोजाना संक्रमण के मामले 50,000 से कम है।
 
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,763 है, जो कि कुल मामलों का 0.29 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 740 का इजाफा हुआ है।
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
ये भी पढ़ें
इंदौर में बारिश का दौर...बिगड़ी शादी-समारोह की रंगत