• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi awaits genome sequencing results of 4 international travellers amid Omicron threat
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:48 IST)

Omicron का खौफ, दिल्ली में लंदन और एम्सटर्डम से लौटे 4 यात्री कोरोना संक्रमित

Omicron का खौफ, दिल्ली में लंदन और एम्सटर्डम से लौटे 4 यात्री कोरोना संक्रमित - Delhi awaits genome sequencing results of 4 international travellers amid Omicron threat
नई दिल्ली। दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर दशहत मची हुई है। इस बीच विदेशों से दिल्ली लौटे 4 यात्रियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
चारों लोग लंदन और एम्सटर्डम से लौटे हैं। बुधवार को चारों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 2 दिनों में विदेशों से दिल्ली लौटने के बाद संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या 5 हो गई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। 
 
इससे यह पता लगाया जा सके कि यह लोग कौन से वैरिएंट से संक्रमित हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। ब्रिटेन में अभी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 22 मामले सामने आ चुके है।
 
खबरों के मुताबिक एम्सटर्डम और लंदन से 4 उड़ानें 1,013 यात्रियों को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उतरीं। इन यात्रियों में से 4 ने कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। सभी चार भारतीय नागरिक हैं।
 
दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे बीच ज्यादा सावधानियां बरती जा रही हैं। विदेशों से आने वाली सभी यात्रियां का एयरपोर्ट पर ही टेस्ट कराया जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।
ये भी पढ़ें
अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए गोल्ड बैंक बनाने की सिफारिश, पूर्व डिप्टी गवर्नर ने दिया सुझाव