• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 मई 2020 (11:43 IST)

देश में पिछले 24 घंटों में 5609 कोरोना संक्रमित, 132 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 5609 कोरोना संक्रमित, 132 की मौत - Corona in India
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हो गई और 5,609 नए मामले सामने आए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, 9 मध्य प्रदेश में, 8 दिल्ली में, 4-4 राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, 3-3 पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में, दो तेलंगाना में, और 1-1 मौत आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, बिहार और ओडिशा में हुई है।

देश में कुल 3,435 मृतकों में से, सर्वाधिक 1,390 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 मौते हुई हैं।
 
 
संक्रमण के कारण कर्नाटक में 41 मौतें हुई हैं, जबकि तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 मौतें हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 18 और हरियाणा में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 10 और ओडिशा में 6 लोगों की मौत हुई है।