मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पन्ना में आज रात 10 बजे से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (10:47 IST)

पन्ना में आज रात 10 बजे से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

CoronaCurfew | पन्ना में आज रात 10 बजे से 22 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने 15 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर  मिश्रा ने बताया है कि यह निर्णय प्रदेश शासन के खनिज मंत्री एवं पन्ना जिले के कोरोना प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ हुई बैठक में लिया गया है।



 
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। कल यहां मिली जांच रिपोर्ट में 143 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की यह 1 दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,868 है। इसमें 1,339 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 522 है। जिले में कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल चुनाव पर कोरोना का साया, शमशेरगंज में कांग्रेस उम्मीदवार का कोरोना से निधन