मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India cross 28.31 lakhs
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (01:58 IST)

भारत में Corona मामले 28.31 लाख के पार, रिकवरी दर 74 फीसदी के करीब

भारत में Corona मामले 28.31 लाख के पार, रिकवरी दर 74 फीसदी के करीब - Corona cases in India cross 28.31 lakhs
नई दिल्ली। देश में बुधवार देर रात तक कोरोना वायरस (Covid) संक्रमण के 65 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 28.31 लाख के पार पहुंच गई तथा 949 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 54 हजार के करीब पहुंच गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74 फीसदी के पास पहुंच गई है।
 
विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक 65,094 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 28,31,720 हो गई तथा मृतकों की संख्या 53,964 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नए मामलों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में फिर से आज 10,314 की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 6,86,828 हो गई।
 
राहत की बात यह है कि इस दौरान 53,696 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या भी 20,90,399 पर पहुंच गई। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 73.82 फीसदी हो गई जो मंगलवार को 73.62 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.90 फीसदी रह गई।
 
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,165 मामले सामने आए। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9652, कर्नाटक में 8642, तमिलनाडु में 5795, उत्तर प्रदेश में 5076, पश्चिम बंगाल में 3169, बिहार में 2884, ओडिशा में 2589, केरल में 2333, पंजाब में 1683, दिल्ली में 1398 तथा गुजरात में 1145 नए मामले दर्ज किए गए।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 13,165 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात बढ़कर 6,28,642 हो गई। चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में आंशिक गिरावट और सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है।
 
राज्य में इस दौरान 9,011 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 4,46,881 हो गई है। इस दौरान 346 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,033 हो गई है।
 
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक गिरावट के साथ 71.08 फीसदी हो गई जो मंगलवार को बढ़कर 71.14 प्रतिशत हो गई थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर आंशिक गिरावट के साथ 3.34 प्रतिशत पर आ गई। चिंता की एक और बात यह है कि राज्य में बुधवार को सक्रिय मामलों में 3,805 की वृद्धि दर्ज की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,60,413 रही, जो मंगलवार को 1,56,608 थी।
ये भी पढ़ें
Weather update : दिल्ली में मूसलाधार बारिश, आने वाले 5 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना