शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shivraj govt to provide poor people Rs. one per kg wheat, rice, salt from Sept 1
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (09:02 IST)

कोरोनाकाल में गरीबों के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, सितंबर से मिलेगा 1 रुपए किलो की दर से गेहूं, चावल और नमक

कोरोनाकाल में गरीबों के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, सितंबर से मिलेगा 1 रुपए किलो की दर से गेहूं, चावल और नमक - Shivraj govt to provide poor people Rs. one per kg wheat, rice, salt from Sept 1
भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। प्रदेश में सितंबर से सभी गरीबों को एक रूपए किलो की दर से गेहूं, चावल और नमक दिया जाएगा। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका एलान करते हुए कहा कि आगामी 01 सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, उन्हें 1 रूपये किलो की दर से गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। इसके साथ प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। 
 
इसके अलावा गरीब परिवारों को नवंबर माह तक 05 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन भी दिया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे 01 सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके।
ऐसे मिलेगी पात्रता पर्ची- नए हितग्राहियों की पात्रता पर्ची शासन के एम-राशन एप तथा पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक नवीन हितग्राही को 01 सितम्बर से पहले उनके घर पर पात्रता पर्ची अनिवार्य रूप से वितरित करवाएं।
 
कहीं से भी मिल सकेगा राशन - वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब हितग्राही किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। राशन प्राप्त करने के लिए हर हितग्राही की आधार सीडिंग आवश्यक है। प्रत्येक हितग्राही अपनी पास की दुकान पर अपना आधार कार्ड दिखवाकर उसकी प्रविष्टि करवा दें।
इंदौर जिले में 2.5 लाख हितग्राही जुड़े - मुख्यमंत्री ने इंदौर जिले के नवीन हितग्राहियों से चर्चा के दौरान बताया कि वहां सर्वाधिक 2.5 लाख नए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने हैं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि 31 अगस्त तक यह कार्य पूरा हो जाए। 
 
मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्रालय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान गरीबों के इस बड़ी मदद का एलान किया।