मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Highest 133 cases of Corona in one day in Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:14 IST)

अरुणाचल में एक दिन में Corona के सर्वाधिक 133 मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2875

अरुणाचल में एक दिन में Corona के सर्वाधिक 133 मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2875 - Highest 133 cases of Corona in one day in Arunachal Pradesh
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 29 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के सर्वाधिक 133 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2875 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुल 133 नए मामलों में से 65 मरीज ऊपरी सुबनसिरी, 22 पश्चिमी कामेंग, 16 राजधानी परिसर क्षेत्र, आठ-आठ तिरप और चांगलांग, तीन तवांग, दो-दो शी-योमी, पूर्वी कामेंग और पापुमपारे, एक-एक मरीज लेपरदा, सियांग, पश्चिमी सियांग, नामसाई और पूर्वी सियांग जिले के हैं।

उन्होंने बताया कि 13 मामलों को छोड़कर बाकी किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल. जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में 29 अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं, इनमें से 17 पश्चिमी कामेंग, छह चांगलांग, तीन तवांग और एक-एक शी-योमी, लेपरदा और सियांग से हैं।

जाम्पा ने बताया कि अब तक राज्य में 1,949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक अगस्त से अब तक राज्य में संक्रमण के 1,402 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 580 सुरक्षाकर्मी हैं। राज्य में 921 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सक्सेस स्टोरी :मनरेगा में दिखा प्रवासी मजदूरों का हुनर,फॉसिल पार्क बनाने के साथ 900 साल पुरानी बावड़ी का किया जीर्णोद्धार