गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. cabinet minister Mohan Yadav corona positive shared the stage with scindia
Written By विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (23:22 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच ‌साझा करने वाले कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच ‌साझा करने वाले कैबिनेट मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव - cabinet minister Mohan Yadav corona positive shared the stage with scindia
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है‌। शिवराज सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उज्जैन से भाजपा विधायक और सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं।

खुद मोहन यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं।

कैबिनेट मोहन यादव के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी में हड़कंप मच गया है, सोमवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर आए भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मोहन यादव ने मंच साझा किया था। इसके साथ वे कई और बीजेपी नेताओं के संपर्क में आए थे।

इस‌ बड़े आयोजन के 24 घंटे के अंदर ही मोहन यादव के कोरोना पॉजिटिव ‌होने से‌ अब कई‌ नेताओं पर संक्रमण ‌का खतरा मंडराने लगा थे। सोमवार को भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य ‌सिंधिया‌‌ अपने उज्जैन दौरे के दौरान‌ कैबिनेट मंत्री ‌मोहन यादव से‌ मिलने पहुंचे थे।

इस दौरान सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा सांसद अनिल फिरौजिया भी उनके साथ नजर आए थे। मध्यप्रदेश में कोरोना की चपेट में आने वाले मोहन यादव कोई पहले कैबिनेट मंत्री नहीं हैं, इससे पहले खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और कैबिनेट मंत्री अरविंदसिंह भदौरिया भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और भाजपा संगठन महामंत्री सुहास भगत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ये सभी नेता अब कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।