शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. india negotiating with 13 countries to establish bilateral air bubble arrangements says aviation minister
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (00:01 IST)

जल्द शुरू हो सकती हैं 13 देशों के लिए उड़ान, भारत कर रहा है बातचीत : हरदीपसिंह पुरी

जल्द शुरू हो सकती हैं 13 देशों के लिए उड़ान, भारत कर रहा है बातचीत : हरदीपसिंह पुरी - india negotiating with 13 countries to establish bilateral air bubble arrangements says aviation minister
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil aviation minister) हरदीपसिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय अस्थायी व्यवस्था (एयर बबल) स्थापित करने की खातिर ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर सहित 13 देशों के साथ बातचीत कर रहा है।
 
इस तरह की व्यवस्था के तहत दोनों देशों की विमानन कंपनियां कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर सकती हैं। पुरी ने ट्वीट किया कि पड़ोसी देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और भूटान के साथ भी ऐसी व्यवस्था के लिए प्रस्ताव किए गए हैं।
 
भारत ने जुलाई से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूएई, कतर और मालदीव के साथ इस तरह के समझौते किए हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा कि हम अब इन प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं और इस तरह की व्यवस्था कायम करने के लिए 13 और देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, इजराइल, केन्या, फिलीपीन, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड शामिल हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें स्थगित हैं।
 
पुरी ने कहा कि भारत इन देशों के अलावा अन्य देशों के साथ भी ऐसी द्विपक्षीय व्यवस्था स्थापित करने पर विचार करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमेशा हमारा प्रयास रहा है कि हम हर फंसे हुए नागरिक तक पहुंचें। कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा।
कोरोनावायरस पर काबू के लिए लॉकडाउन के कारण भारत में 2 महीनों के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानें फिर से शुरू हुईं। कोरोनावायरस के मद्देनजर भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण विमानन क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है।
 
भारत में सभी विमानन कंपनियों ने खर्च में कटौती के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें वेतन में कटौती, बिना वेतन छुट्टी आदि शामिल हैं।  
 
विस्तारा की विशेष उड़ानें : टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा अगले सप्ताह से दिल्ली और लंदन के बीच विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी।
 
विस्तारा ने बताया कि वह 28 अगस्त से 30 सितंबर के बीच दिल्ली से लंदन के बीच विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी। एयरलाइन पहली बार लंबी दूरी की उड़ानों का परिचालन कर रही है। भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय समझौतों के तहत इन उड़ानों की अनुमति दी गई है। ये उड़ानें सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होंगी।
 
एयरलाइन इस मार्ग पर बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करेगी। दिल्ली से लंदन का इकोनॉमी श्रेणी का किराया 29,912 रुपए, प्रीमियम श्रेणी का किराया 44,449 रुपए और बिजनेस श्रेणी का किराया 77,373 रुपए होगा। इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। (भाषा/वार्ता)