• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 3 people died, 4 injured in a clash between 2 families in Mumbai
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 19 मई 2025 (00:03 IST)

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

mumbai
मुंबई के बोरीवली में एक झुग्गी-बस्ती इलाके में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते रविवार को हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गणपत पाटिल नगर झुग्गी-बस्ती में हुई झड़प के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें रामनवल गुप्ता, उनके बेटे अरविंद और प्रतिद्वंद्वी खेमे के हमीद शेख की मौत हो गई।
 
उसने बताया कि घायलों की पहचान रामनवल के बेटों अमर और अमित जबकि शेख के बेटों अरमान और हसन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शेख और गुप्ता के परिवार के बीच 2022 में विवाद हुआ था और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश थी।
 
पुलिस ने बताया कि दोपहर में दोनों पक्षों के बीच झड़प तब हुई जब शराब के नशे में धुत हमीद शेख ने इलाके में नारियल बेचने वाले रामनवल गुप्ता से झगड़ना शुरू कर दिया।
 
पुलिस के मुताबिक, जल्द ही गुप्ता के बेटे अमर, अरविंद और अमित भी उनके साथ आ गए, जबकि शेख ने अपने बेटों अरमान और हसन को बुला लिया।
 
उसने बताया कि दोनों पक्षों ने मारपीट के दौरान धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एमएचबी पुलिस थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की गई है। भाषा    Edited by: Sudhir Sharma