• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sero survey
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (15:56 IST)

Sero survey में हुआ खुलासा, 70 फीसदी इंदौरी बच्चों में मिली शानदार एंटीबॉडी

Sero survey में हुआ खुलासा, 70 फीसदी इंदौरी बच्चों में मिली शानदार एंटीबॉडी | Sero survey
इंदौर। गत दिनों कोरोना को लेकर इंदौर के 18 साल से कम उम्र के बच्चों के सैम्पल लेकर सीरो सर्वे करवाया गया था। यह पता लगाने के लिए कि इंदौर बच्चों में कितनी एंटीबॉडी है। सर्वे के ये सुखद नतीजे निकले हैं कि बच्चों में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी पाई गई। हालांकि अभी 70 फीसदी से अधिक बच्चों का अधिकृत रूप से सर्वे का खुलासा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अपने भाषण में इसका जरूर कुछ खुलासा किया था।

 
बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर में अधिक खतरा बताया जा रहा है जिसके चलते पिछले दिनों प्रशासन ने बच्चों में एंटीबॉडी पता लगाने के लिए सीरो सर्वे निगम-स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाया। इंदौर के 85 वार्डों में से 25 वार्डों के 1800 से अधिक सैम्पल लिए गए। 1 से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों की 3 कैटेगरी बनाकर यह सीरो सर्वे करवाया गया और इसके परिणामों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली को भेजा गया, ताकि वह स्टडी कर सर्वे के परिणाम बताए। सूत्रों के अनुसार 60 से 70 फीसदी तक बच्चों में सीरो सर्वे के आधार पर एंटीबॉडी पाई गई है।
ये भी पढ़ें
नि‍ति‍न गडकरी का No Horn Please, अब वाहनों के हॉर्न में बजेंगे तबला, बांसुरी और हारमोनियम