1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala will have sero survey, the state government ordered
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 30 अगस्त 2021 (22:05 IST)

केरल में होगा 'सीरो सर्वेक्षण', राज्‍य सरकार ने दिए आदेश

तिरुवनंतपुरम। केरल में रोजाना हजारों की संख्या में आ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए मामलों के बीच केरल सरकार ने राज्य में सीरो सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, सर्वेक्षण से हमे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। अध्ययन से उन इलाकों या आबादी के उस हिस्से की पहचान हो सकेगी, जहां पर संक्रमण कम है। इससे हमें इस बीमारी से लड़ने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

जॉर्ज ने बताया कि पिछला सीरो सर्वेक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कराया था और उसके मुताबिक राज्य के 42.07 प्रतिशत लोगों में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित हो चुकी थी।

मंत्री ने कहा, आईसीएमआर के पिछले सर्वेक्षण के बाद केरल में टीकाकरण दर में सुधार हुआ है। आईसीएमआर ने राज्यों को स्वयं सीरो सर्वेक्षण करने को कहा है। इसलिए केरल ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी का अध्ययन करने का प्रस्ताव किया है।

अध्ययन में गर्भवर्ती महिलाओं, पांच से 17 साल के बच्चों, आदिवासियों, तटीय इलाकों और झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी शामिल किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CM योगी बोले- पहले 100 में से 85 रुपए बिचौलिए हड़प लेते थे, लेकिन अब पूरा पैसा मिलता है...