शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bhopal full unlocked from June 10
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (17:23 IST)

10 जून से भोपाल पूरा अनलॉक,सभी बाजार खुलेंगे,सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू

10 जून से भोपाल पूरा अनलॉक,सभी बाजार खुलेंगे,सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू - Bhopal full unlocked from June 10
भोपाल। कोरोना संक्रमण दर में गिरावट आने के बाद अब राजधानी भोपाल को गुरुवार से  पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा। 10 जून से भोपाल के सभी बाजार पूरी तरह से खोल दिए जाएंगे। राजधानी को अनलॉक करने का फैसला स्मार्ट सिटी कार्यालय में व्यापारियों और प्रशासन की बैठक में लिया गया। 
 
बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि भोपाल को अनलॉक करने के साथ वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए ‘वैक्सीन लगाओ-दुकान खुलवाओ’ अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत बाजारों को पूरी तरह खोलने से पहले बुधवार को सभी दुकानदारों और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। वहीं अब राजधानी में शनिवार के कोरोना कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया अब राजधानी केवल रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा। 
 
राजधानी में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं राजधानी में अभी भी धार्मिक स्थलों में एक समय में 4 से अधिक लोग नहीं रह सकेंगे। इसके साथ समस्त रेस्टोरेंट और भोजनालय केवल टेक होम डिलीवरी के लिए खुल सकेंगे।
ये भी पढ़ें
दो महीने बाद मुंबई में खुले रेस्तरां व जिम, BMC ने की लोगों से अपील