मुंबई : सड़कों पर फिर दौड़ेंगी बसें, फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। इसी बीच 7 जून से 5 चरण में राज्य को अनलॉक किया जाएगा। इस बीच बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने कहा कि मुंबई में आम जनता के लिए बस सेवा सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी।
यात्रियों की संख्या किसी भी बस में सीटों की संख्या से अधिक नहीं होगी। फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कोरोना की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद CM उद्धव ठाकरे ने 7 जून से पांच चरणों में राज्य को अनलॉक करने की घोषणा की है।
पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर धीरे-धीरे 36 जिलों को खोला जाएगा। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली और दूसरी कैटेगरी में आने वाले जिलों को इसमें सबसे ज्यादा राहत मिलने वाली है।
ठाणे और नवी मुंबई में ढील : महाराष्ट्र के ठाणे और नवी मुंबई के निगमीय क्षेत्रों को कोरोना वायरस के चलते लगायी गयी पाबंदियों में ढील देने से संबंधित महाराष्ट्र सरकार की पांच स्तरीय योजना की दूसरी श्रेणी में रखा गया है।
इस योजना का आधार साप्ताहिक संक्रमण दर एवं भरे हुए ऑक्सीजन बेड का प्रतिशत है। ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नारवेकर द्वारा जारी अधिसूचना में कल्याण डोम्बिवली निगम क्षेत्र को तीसरी श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी उन शहरों एवं जिलों के लिए है जहां संक्रमण दर पांच फीसद है और 25 से 40 फीसद ऑक्सीजन बेड भरे हैं।
तीसरी श्रेणी के तहत ऐसे क्षेत्र आयेंगे जहां सक्रमण दर पांच से दस फीसद के बीच है और 40 फीसद से अधिक ऑक्सीजन बेड भरे हैं। ठाणे के जिलाधिकारी की अधिसूचना में कहा गया है कि हर क्षेत्र के लिए विशिष्ट दिशानिर्देश संबंधित नगर निकाय अधिकारी घोषित करेंगे।