गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bangladesh Secretary of Defense died of Coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (01:26 IST)

बांग्लादेश के रक्षा सचिव का Coronavirus से निधन

Bangladesh
ढाका। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं की वजह से बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का सोमवार को यहां के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वे 57 साल के थे।चौधरी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की खबर के मुताबिक, कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद चौधरी को दो जून को ढाका स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में हालत बिगड़ने पर चौधरी को गहन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित किया गया और प्लाज्मा थेरेपी दी गई।

ढाका ट्रिब्यून ने रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद भासानी मिर्जा के हवाले से बताया कि चौधरी का निधन इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चौधरी के निधन पर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में हसीना ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।(भाषा)