शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus cases in india
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 जून 2020 (11:55 IST)

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, 24 घंटे में 325 लोगों की मौत

कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, 24 घंटे में 325 लोगों की मौत - Corona virus cases in india
नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए। संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है, वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के शव की तस्वीरें वायरल होने पर महाराष्ट्र पुलिस ने जारी की चेतावनी