फिर पटरियों पर दौड़ने लगी मुंबई लोकल, चुनिंदा रूट्स पर शुरू हुई सेवा
मुंबई। मध्य एवं पश्चिम रेलवे ने सोमवार को आवश्यक सेवाओं से जुड़े महाराष्ट्र के कर्मियों के आने-जाने की सुविधा के लिए चुनिंदा उपनगरीय ट्रेन सेवा बहाल की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने ‘चुनिंदा उपनगरीय सेवाओं’ को मुख्य लाइन तथा हार्बर लाइन पर केवल उन आवश्यक कर्मियों के लिए बहाल करने का निर्णय किया है जो राज्य सरकार की परिभाषा में आते हैं। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही आज सुबह पहली ट्रेन विरार से चर्चगेट के लिए रवाना हुई।
मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने ट्वीट किया कि मुख्य और हार्बर लाइनों पर 15 जून से चुनिंदा उपनगरीय ट्रेनों के परिचालन का निर्णय मानक संचालन पक्रिया और नियमों के तहत सिर्फ आवाजाही के लिए किया जाएगा।
रेलवे ने ट्वीट किया कि इन ट्रेनों में यात्रा कौन कर सकते हैं, इसकी पहचान राज्य सरकार ने की है और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए साथ में वैध टिकट रखने का आग्रह किया गया है।
इन ट्रेनों में 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता होती है, लेकिन अभी सिर्फ 7,00 लोग ही ट्रेन में सवार हो सकते हैं। आंशिक तौर पर ट्रेनों के परिचालन बहाल होने से राज्य सरकार में आवश्यक सेवाओं के 1.25 लाख कर्मियों को राहत मिलेगी। अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के पहचान-पत्र के आधार पर स्टेशनों पर प्रवेश दिया जाएगा।
पश्चिमी रेलवे उपनगरीय सेवाओं की 73 जोड़ी ट्रेनें चलाएगी, जिसमें से 8 जोड़ी विरार और दहानु रोड के बीच की है। ट्रेंने सुबह 5 बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट पर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। (भाषा)