शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (15:42 IST)

छात्रों के Corona संक्रमित पाए जाने के बाद बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील

Coronavirus | छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील
बेंगलुरु। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तटीय शहर मंगलुरु के निकट एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले केरल के 49 छात्रों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील की है।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के़. ने गुरुवार को ट्वीट किया कि मंगलुरु के निकट उल्लाल के एक नर्सिंग कॉलेज के 49 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि की खबर यह याद दिलाती है कि कोविड-19 वायरस के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि कोविड का खतरा अब भी है, कृपया जरूरी एहतियात बरतते रहिए। 
 

अधिकारियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले के आलिया नर्सिंग संस्थान को बुधवार को बंद कर दिया। दक्षिण कन्नड़ जिले के नोडल अधिकारी डॉ. एच. अशोक ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों के 104 नमूनों में से नर्सिंग के 49 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये सब लोग 1 माह की छुट्टी के बाद परीक्षाओं के लिए लौटे थे। कॉलेज परिसर को 19 फरवरी तक के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 426 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 9,40,596 हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एलन मस्‍क के एक ट्वीट से आसमान में उड़ने लगे इस कंपनी के शेयर्स