शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Srilankan coach Mickey Arthur and batsman Lahiru Thirimanne covid positive
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (15:02 IST)

कोरोना पॉजिटिव निकले श्रीलंकाई कोच मिकी ऑर्थर और बल्लेबाज थिरिमने

कोरोना पॉजिटिव निकले श्रीलंकाई कोच मिकी ऑर्थर और बल्लेबाज थिरिमने - Srilankan coach Mickey Arthur and batsman Lahiru Thirimanne covid positive
कोलंबो:श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरु थिरिमने पीसीआर टेस्ट के ताजा राउंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
 
श्रीलंका को वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 28 फरवरी से शुरु होना है। लेकिन कोच आर्थर और बल्लेबाज थिरिमने के कोरोना से संक्रमित होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है। हालांकि दौरे के शुरु होने तक कोरोना से संक्रमित खिलाड़ी स्वस्थ हो सकते हैं लेकिन वे सीरीज में खेलने की स्थिति में नहीं होंगे। एसएलसी की मेडिकल टीम इन सदस्यों पर नजर रखेगी और इसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा।
 
एसएलसी ने बयान जारी कर कहा, “आर्थर और तिरिमाने ताजा पीसीआर टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव आने के तुरंत बाद इन दोनों को सरकार के कोविड-19 के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा गया है।”
 
विंडीज दौरे के लिए गत 28 जनवरी से श्रीलंका टीम तीन अलग-अलग समूह में विभिन्न समय में ट्रेनिंग कर रही थी। एसएलसी कहना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बोर्ड वेस्टइंडीज दौरे को पुन:निर्धारित करने की संभावनाएं तलाश रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली से लेकर कुंबले तक, किस क्रिकेटर ने क्या कहा किसान आंदोलन पर