शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. A total of 82.67 lakh cases of corona in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (12:02 IST)

Covid 19: भारत में कोरोना के कुल 82.67 लाख मामले, 76 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त

Covid 19: भारत में कोरोना के कुल 82.67 लाख मामले, 76 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त - A total of 82.67 lakh cases of corona in India
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 82.67 लाख हो गए, वहीं अभी तक 76 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के 38,310 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,67,623 हो गए, वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,23,097 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में 76,03,121 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 91.96 फीसदी हो गई, वहीं कोविड-19 से मृत्युदर 1.49 प्रतिशत है। वहीं देश में लगातार 5वें दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या 6 लाख से कम रही।
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,41,405 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 6.55 प्रतिशत है। भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी, वहीं कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के पार, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 2 नवंबर तक कुल 11,17,89,350 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई जिनमें से 10,46,247 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Bihar election Live Updates : सहरसा में पीएम मोदी ने कहा, बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार