मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Bihar assembly election 2nd phase voting live updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (20:13 IST)

Bihar election Live Updates : कोरोना के डर पर भारी मतदाताओं का उत्साह, दूसरे चरण में 54 प्रतिशत मतदान

Bihar election Live Updates : कोरोना के डर पर भारी मतदाताओं का उत्साह, दूसरे चरण में 54 प्रतिशत मतदान - Bihar assembly election 2nd phase voting live updates
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। दूसरे चरण (Bihar election 2nd Phase) में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों के सुरक्षा इंतजामों के बीच 17 जिलों के 1,463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। शाम 6 बजे तक करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ है।  


05:41 PM, 3rd Nov
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र और बिहार सरकार पर कोरोना वायरस, बेरोजगारी, किसानों एवं छोटे व्यापारियों की समस्याओं से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि इन दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा है, वादे पूरे नहीं किए और अब राज्य की जनता इनको जवाब देगी।

03:44 PM, 3rd Nov
-बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी मतदान।
-दोपहर 3 बजे तक मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 50.96 प्रतिशत मतदान जबकि पटना जिले के वोटरों की गति धीमी रही है और अपराह्न तीन बजे तक सबसे कम 39.65 मतदाताओं ने ही मतदान किया है।
-पश्चिम चंपारण जिले में 47 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 42.94, शिवहर में 49.50, सीतामढ़ी में 42.81, मधुबनी में 43.25, दरभंगा में 42.99, मुजफ्फरपुर में 50.96, गोपालगंज में 46.49, सीवान में 42.92, सारण में 41.38, वैशाली में 45.38, समस्तीपुर में 45.80, बेगूसराय में 47.97, खगड़िया में 50.05, भागलपुर में 44.98, नालंदा में 45.46 और पटना जिले में 39.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है।
-इस बीच बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा क्षेत्र के बखरी बाजार में मतदान शुरू होने में देरी को लेकर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
-पटना जिले के फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनारू गांव के मतदान केंद्र संख्या-185 पर भी जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके अलावा मतदान कर रहे परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की है। इसको लेकर पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

02:37 PM, 3rd Nov
-वैशाली जिले में लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के अवर निरीक्षक के आर भाई (55) की दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को मौत हो गई।
-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदान करने के बाद बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अपने पुत्र लव सिन्हा की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर है। उन्हें विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे।
-प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष एवं पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की और कहा- बिहार से प्यार है और गंदी राजनीति से नफरत तो आज वोट करें। 30 साल से अब आगे बढ़ने का समय है।
 

01:54 PM, 3rd Nov
-बिहार में दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीट के लिए जारी मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत वोटिंग हुई।
-पश्चिम चंपारण जिले में 39.43, पूर्वी चंपारण में 30.79, शिवहर में 29.75, सीतामढ़ी में 33.28, मधुबनी में 30.79, दरभंगा में 26.73, मुजफ्फरपुर में 41.25, गोपालगंज में 33.05, सीवान में 29.89, सारण में 29.88, वैशाली में 32.97, समस्तीपुर में 36.99, बेगूसराय में 36.15, खगड़िया में 38.11, भागलपुर में 34.99, नालंदा में 35.31 और पटना जिले में 28 प्रतिशत मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में मतदान के बाद कहा कि बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है। ये तीनों चीजें राजग की सरकार ने दी हैं। 

01:03 PM, 3rd Nov
-सहरसा में पीएम मोदी ने कहा, बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार
-अब भव्य और आधुनिक बिहार बनाना है।
-बिहार के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी।
-बिहार में स्थानीय उद्यमियों और कारोबारियों का विकास होगा। 
-आत्मनिर्भर बिहार के लिए आईटी हब बनाया जाएगा। 
-आप सब आधुनिक बिहार बनाने के लिए मतदान कीजिए। विपक्ष ने हमेशा गरीबों को चुनाव से दूर रखा है। 
-गरीबों को घर से निकलने नहीं दिया जाता था। पहले बूथ के बूथ लूट लिए जाते थे।  
-बिहार जंगलराज को अच्छी तरह से जानता है। 
-अब बिहार के लोग बहकावे में नहीं आएंगे। आप एक भी वोट की कीमत कम मत आंकना
-जंगल राज के समर्थक नहीं चाहते आप, 'भारत माता की जय' या 'जय श्री राम' बोलें। 
-बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। 
-बिहार से असुरक्षा और अराजकता का अंधेरा छंट चुका है। 
 


12:09 PM, 3rd Nov
-साइकिल पर अपनी दादी को बैठाकर पटना के एक बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंची युवती ने कहा कि मैं अपनी दादी के साथ यहां आई हूं। मैं पहली बार मतदान करूंगी आशा है कि युवाओं का रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे।
-दरभंगा शहरी में बूथ संख्या 89, गोपालगंज में मतदान केंद्र संख्या 121 एवं 136, मुजफ्फरपुर के उर्दू मध्य विद्यालय, बेगूसराय के बछवाड़ा में भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने से मतदान शुरू होने में देर हुई।
-समस्तीपुर की उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकनाथपुर के मतदान केंद्र संख्या 245 (ए) की ईवीएम मॉकपोल के दौरान खराब निकली। बाद में उसे ठीक किया गया, जिससे इन बूथों पर मतदान विलंब से शुरू हुआ।

12:08 PM, 3rd Nov
-बिहार में 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदान हुआ। 
-केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में मताधिकार का प्रयोग किया। 
-लालू यादव के समधी और तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने छपरा में वोट डाला। राय जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 
-पश्चिम चंपारण जिले में 9.68 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 6.79, शिवहर में 9.05, सीतामढ़ी में 8.27, मधुबनी में 6.99, दरभंगा में 5.79, मुजफ्फरपुर में 9.08, गोपालगंज में 9.84, सीवान में 6.76, सारण में 7.04, वैशाली में 8.24, समस्तीपुर में 9.38, बेगूसराय में 7.66, खगड़िया में 5.12, भागलपुर में 7.69, नालंदा में 9.61 और पटना जिले में सुबह 9 बजे तक 9.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
-वोट डालने के बाद बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा।

12:00 PM, 3rd Nov
-नरेंद्र मोदी ने कहा ‍कि हार देश के उन कुछ राज्यों में जहां गैस ग्रिड कनेक्टिविटी का बहुत ज्यादा विस्तार होने जा रहा है।
-बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का बहुत बड़ा लाभार्थी बन रहा है।
-गरीब की दिक्कतों को जो समझते हैं, वही गरीब के लिए काम करते हैं।
-गरीब-गरीब की माला जपते हुए मूर्ख बनाकर अपने महल बनाने वाले, अपने दूर के रिश्तेदारों तक के लिए महल बनाने वाले लोग, आपका दर्द नहीं समझ सकते।
-कुछ लोगों को ये परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है। मोदी चुनाव इसलिए जीतता है क्योंकि माताओं-बहनों की चिंता दूर करने का काम मोदी करता है।

11:46 AM, 3rd Nov
-पीएम मोदी ने कहा कि संसद में आज कांग्रेस के 100 सांसद भी नहीं
-झूठे वादों की वजह से आज कांग्रेस सिमटी।
-झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों के क्या-क्या सपने दिखाए।
-चुनाव से पहले कहते थे गरीबी हटाएंगे, किसान का कर्जा माफ करेंगे, टैक्स कम करेंगे।
-बिहार में कहा जाता है- अनकर धन पाईं, त नौ मन तौलाईं
-स्वार्थ का भाव ये कि जब दूसरे का पैसा है, तो जितना चाहे खरीदो, क्या फर्क पड़ता है। जब जनता का पैसा है, तो जितना चाहे लूटो।
-ये लोग जनता के लिए, आपके लिए काम नहीं कर सकते।
-जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया।
-दूसरों के सहारे आज कांग्रेस को बचाने की कोशिश।
-मेरा गरीब अब दवाई के बिना, डॉक्टर के बिना, अस्पताल के बिना जिंदगी और मौत के बीच जुझता नहीं रहेगा।
-सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के लिए हर साल 5-5 लाख रुपये तक का खर्चा खुद उठा रही है।

11:34 AM, 3rd Nov
-नरेंद्र मोदी ने कहा, तब मतदान नहीं होता था, ‘मत छीन लिया जाता था, वोट की लूट’ होती थी, गरीब के हक की लूट होती थी।
-बिहार में गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया है।
-बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था।
-इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग।
-बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था।
-आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है।
-आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है।
-आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं।

11:21 AM, 3rd Nov
-बिहार के फारबिसगंज में पीएम मोदी ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया।
-देश के कई स्थानों पर आज उप-मतदान चल रहे हैं। बिहार में भी कई जगह चुनाव चल रहा है।
-चुनाव लोकतंत्र का बड़ा उत्सव होता है। इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यही उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है।
-आज ज्यादा मतदान हो रहा है। हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
-लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढकर हिस्सा लें।
-बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है।
-कोरोना जैसे कठिन समय में इतनी सावधानियों के साथ चुनाव कराने के लिए मैं देश के चुनाव आयोग को लाख-लाख बधाई देता हूं।

10:58 AM, 3rd Nov
-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में भी बिहार के मतदाताओं से पसंद की नई सरकार चुनने के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया है।
-राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।'
-उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार के अपने कार्यक्रम की भी जानकारी दी और लिखा, 'आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज आ रहा हूं। बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी।'
 

09:53 AM, 3rd Nov
-बिहार में सुबह 10 बजे तक 8.14% मतदान।
-केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर के करनपुरा में किया मतदान।
-तेजस्वी यादव ने PM मोदी को लिखा पत्र, याद दिलाया 6 साल पहले का वादा

09:40 AM, 3rd Nov
-नीतीशकुमार ने पटना के दीघा में एक सरकारी स्कूल में डाला वोट।
-मतदान के बाद कहा, सबको करना चाहिए मतदान

09:13 AM, 3rd Nov
-महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ वोट डालने पहुंचे।
-तेजस्वी ने बिहार के लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में भागीदारी की अपील की। उन्होंने लोगों से मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की भी अपील की। 
-तेजस्वी ने कहा, पढ़ाई, कमाई, सुनवाई और सिंचाई वाली सरकार चाहिए।
-उन्होंने कहा कि लोग वोटों का इस्तेमाल कर बदलाव जरूर करेंगे।
-बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, बिहार को बदलाव चाहिए।

08:34 AM, 3rd Nov
-बिहार में दूसरे चरण के लिए धीमी रफ्तार से मतदान।
-पहले 1 घंटे में 1 प्रतिशत मतदान।
-कोरोना काल में कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे हैं वोटर्स
-वोटिंग के बीच कई स्थानों पर ईवीएम मशीन में खराबी की खबरें।

08:17 AM, 3rd Nov
-दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।
-पीएम मोदी का ट्वीट, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
-गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है। आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की वोटरों से अपील, पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

08:11 AM, 3rd Nov
-राजधानी पटना समेत मतदान वाले 17 जिलों के कई मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गई हैं।
-ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है।
-इन विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
-कोरोना काल में हो रहे देश के पहले बड़े चुनाव में मतदाताओं और मतदानकर्मियों के संक्रमण से बचाव के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
-सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

07:29 AM, 3rd Nov
-बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सुबह 7:10 पर डाला वोट। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
-महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी अपने भाई तेजप्रताप के साथ वोट डालने पहुंचे।
-लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी राघोपुर में किया मतदान। 
--राज्यपाल फागू चौहान ने भी आज सुबह दीघा में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।


07:24 AM, 3rd Nov
- इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
-इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें राजद के तेजस्वी यादव शामिल हैं।
-चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
-मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 243 सदस्‍यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा। ये 94 विधानसभा सीटें 17 जिलों में स्थित हैं।

07:24 AM, 3rd Nov
-इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें राजद के तेजस्वी यादव शामिल हैं। तेजस्वी विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं।
-तेजस्वी यादव (31) वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
-उन्होंने 2015 में भाजपा के सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर अपनी पार्टी के लिए जीती।
-सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था। भाजपा ने इस बार भी सतीश कुमार को ही यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है।

07:23 AM, 3rd Nov
-वहीं तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं।
-इसके अतिरिक्त पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें
#Hanuman Chalisa मथुरा में अब ईदगाह मस्जिद में 4 युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, पुलिस ने हिरासत में लिया