गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (23:53 IST)

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले, 171 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले, 171 लोगों की मौत | coronavirus
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 8,418 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 171 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आज 10,548 मरीज ठीक हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 61,13,335 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 1,23,531 पर पहुंच गई है।

 
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 58,72,268 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कोविड-19 के 1,14,297 मरीज उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 96.06 प्रतिशत है और महामारी से होने वाली मौत की दर 2.01 प्रतिशत है। इसके अलावा संक्रमण की दर 14.25 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Good News: सरकारी नौकरी के लिए 2022 से आयोजित होगी CET