रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 527 new cases of Corona in Tamil Nadu, number of infected reached 3550
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (21:08 IST)

तमिलनाडु में Corona के 527 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 3550

तमिलनाडु में Corona के 527 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 3550 - 527 new cases of Corona in Tamil Nadu, number of infected reached 3550
चेन्नई। तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए जिनमें से अधिकांश कोयमबेडु बाजार से जुड़े हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,550 हो गई।

संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 हो गई। कोविड-19 मामलों पर जारी एक बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 30 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 1409 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

पिछले कुछ दिन में राज्य में संक्रमण के मामलों में खासी वृद्धि हुई है और सोमवार को राज्य में 527 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में से अधिकांश कोयमबेडु बाजार से जुड़े हैं।

पिछले कुछ दिनों में राज्य की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कोयमबेडु से संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने यहां कामकाज सीमित कर दिया है।(भाषा)