मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. italy
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2020 (16:20 IST)

इटली में 45 लाख लोग बाहर तो न‍िकले, लेक‍िन मौत के साये के साथ

इटली में 45 लाख लोग बाहर तो न‍िकले, लेक‍िन मौत के साये के साथ - italy
कोरोना वायरस से दुन‍िया में सबसे ज्‍यादा इटली प्रभाव‍ित हुआ है। इटली के लोग मौत का तांडव देख चुके हैं। लेक‍िन हाल ही में इटली ने लॉकडाउन में आंशिक राहत देना शुरू किया है। लॉकडाउन में छूट के बाद इटली में करीब दो माह बाद 45 लाख लोग वापस अपने काम पर लौट रहे हैं।

इसके साथ ही यहां फैक्‍ट्रियों व अन्‍य कंपनियों में काम शुरू करने की अनुमति‍ दी गई है। लेक‍िन इस नई शुरुआत के बाद भी इटली में मौत की दहशत और खौफ साफ नजर आ रहा है।

लोग अपनों की मौतों को भुलाए नहीं भुला पा रहे हैं। बाहर न‍िकलने में वे फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। पूरी सावधानी और सर्तकता के साथ ही लोग बाहर न‍िकल रहे हैं। सोमवार की सुबह यहां की सड़कों पर बसों, कारों व अन्‍य वाहनों की आवाजाही शुरू तो हुई, लेकिन रास्‍तों में वैसा नजारा नहीं है जो कभी हुआ करता था।

बच्‍चों के लिए पार्क खोले गए हैं। र‍िश्‍तेदार आपस में म‍िल रहे हैं, लेकिन दोस्‍तों से फ‍िलहाल दूरी बनी हुई है। ज्‍यादातर दुकानें 18 मई तक बंद रहेंगी। होटल, रेस्‍त्रां और बार आदि में खाना व अन्‍य सामग्रियों को ले जाने की सुविधा है। वहीं स्‍कूलों, सिनेमा और थियेटरों को अनिश्‍चितकाल के लिए बंद हैं।
ये भी पढ़ें
UPSC Prelims 2020 : स्थगित हुई सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा